नीमकाथाना। डेहरा बृसिंहकाबास में
चोरी के शक में ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ा। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर चोरों को पकड़ कर थाने लेकर आई। जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार होकर तीन व्यक्ति गणेश्वर के पास से बकरी चोरी कर ला रहे थे। ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी तो ग्रामीणों ने पीछा किया।पीछा करने के बाद डेहरा बृसिंहकाबास के पास पिकअप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। बाद में ग्रामीणों ने बकरी चोरों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बकरी चोरों को पकड़कर थाने ले कर आई। फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी लोगों ने भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वही पिकअप गाड़ी में बकरियां सहित अन्य सामान को पुलिस ने जप्त किया।