नीमकाथाना। नामदेव मंदिर में गौड़ विप्र समाज का विदाई समारोह मनाया गया। जिसमें पूर्व गौड़ विप्र समाज के अध्य्क्ष नरेश शर्मा को विदाई दी गई। हनुमान प्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अनिल बाबू, डॉ प्रदीप शर्मा तथा समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में नए अध्यक्ष का चुनाव भी किया गया। जिसमें विमल भारद्वाज को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष की अनुशंसा पर अन्य पदों का चयन किया गया। जिसमें संरक्षक के रूप में कुलभूषण शर्मा व भगवती प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष(शहर) पवन शर्मा काका, उपाध्यक्ष (ग्रामीण) प्रदीप शर्मा आगरी, महामंत्री अन्नू शर्मा, कोषाध्यक्ष उत्तम शर्मा, संगठन मंत्री अशोक कश्मीरी, ग्रामीण सचिव अनुज शर्मा गाँवड़ी व मीडिया प्रभारी पी के शर्मा को बनाया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
गौड़ समाज ने सर्वसम्मति से विमल भारद्वाज को अध्यक्ष व पीके शर्मा मीडिया प्रभारी बने
April 24, 2023
0