नीमकाथाना: ग्राम पंचायत भूदोली में हजरत सैयद कल्लुशाह पीर बाबा का वार्षिक मेला बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मेले में लोगों ने पहुंचकर जमकर खरीदारी की।
दरगाह में पहुंचकर लोगों ने पीर बाबा की दरगाह पर धोक लगाई और मन्नते मांगी। इस दौरान दरगाह की ओर से भूदोली के मुख्य मार्गो से होते हुए चद्दर निकालकर मजार पर चद्दर रस्म अदा की गई। बाहर से आने वाले लोगो के लिए मेला कमेटी की ओर से खाने की व्यवस्था की गई।
मेले के पूर्व रात्रि को धमाकेदार कव्वाली पेश की गई। कव्वाली रेडियो टी वी सिंगर इदरीश कादरी कव्वाल भीलवाड़ा वाले व इस्माइल चिश्ती जयपुर ने की। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष मेला बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है मेले में किसी भी यात्री को परेशानी नहीं होती उसके लिए पूरे इंतजाम किए जाते हैं
सुबह से लेकर देर शाम तक बड़ी संख्या में लोगों का दरगाह पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। उर्स का आगाज पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाकर किया गया। इस दौरान मुल्क में अमन-चैन की दुआ की। दरगाह मेला कमेटी के लोगों ने बताया कि उर्स के दाैरान बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीनाें ने दरगाह में दुआ की। इस माैके पर मेले में लाेगाें ने शिरकत की।