नीमकाथाना। अंतराष्ट्रीय जाट दिवस के उपलक्ष में नीमकाथाना शहीद भगत सिंह सर्किल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां सैकड़ों युवाओं ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर पुष्प श्रद्धांजलि दी। युवाओं ने देशभक्ति के नारे भी लगाए। इस मौके पर हरिसिंह गोडावास, बलबीर कृष्णिया ओमजी मंगावा, संदीप गोडवास, पंकज गोडावास, शेरा गोडावास, धर्मेन्द्र सैनी, सतीश गोडावास, सरजीत गोडावास, संजीव गोडावास, मनोज गोडावास, विकाश गोडावास, लोकेश बिजारनियां, मनोज साई, सुभाष सैनी, अमित शर्मा, रूबी जाखड़, राजू मांगवा, सरजीत बिजारनिया, कृष्ण, तारा यादव आदि मौजूद रहे।
भगत सिंह सर्किल पर अंतराष्ट्रीय जाट दिवस मनाया
April 14, 20230 minute read
0