अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार तीसरी बार ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर सलोनी मीणा ने रचा इतिहास

Sonu Roy
0
पैतृक गांव में ग्रामीणों ने किया भव्य अभिनन्दन समारोह आयोजित, रिटायर्ड अधिकारियों समेत सर्वसमाज ने सलोनी के स्वागत सत्कार में उमड़ा

नीमकाथाना: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक दिलाने वाली सलोनी मीणा के पैतृक गांव नयाबास पहुंचने पर सर्वसमाज के लोगों ने भव्य अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। जहां उसके सम्मान में गांव उमड पड़ा, डीजे की धुन पर नीमकाथाना, खेतडी मोड, मीणा धर्मशाला में शहर के मुख्य बाजार होते हुए नयाबास तक सलोनी को खुली गाड़ी में बैठाकर स्वागत जुलूस निकाला गया। समारोह में सलोनी मीणा ने कहा कि आज के युग में बेटियां कहीं भी बेटों से कम नहीं है, सिर्फ माता-पिता का विश्वास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान मुझे कई परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, मैंने खेल नहीं छोड़ा।

 उसका कहना था कि आगामी समय में ओलंपिक खेलूंगी और इस क्षेत्र का नाम दुनिया में रोशन करूंगी। आदिवासी मीणा सेना के प्रदेश प्रमुख सुरेश किशोरपुरा ने बताया कि सलोनी पदक लाने के बाद प्रथम बार आगमन पर राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल द्वार से सलोनी राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) किशन सहाय मीणा ने रवाना किया। इसके बाद विधानसभा के सामने, चोमू, सामोद, राडावास, अमरसर, अजीतगढ, गढटकनेत, बामल्डा जोहडा स्टेण्ड़, झाड़ली, थोई, कांवट, चला, झडाया, भूदोली मोड़ तक बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने जगह-जगह गाजे-बाजे से स्वागत किया। 

गांव के सम्मान समारोह में उनके गणमान्य लोगों ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भेंट की। इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी के.एल. मीणा, आदिवासी मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश किशोरपुरा, आदिवासी मीणा सेवा संघ नीमकाथाना अध्यक्ष व रिटायर्ड बैंक मैनेजर पूरणमल मीणा, रिटायर्ड एयर इंडिया के अधिकारी गिरधारी लाल मीणा, युवा नेता राजेश भाईडा, विधि कॉलेज जयपुर के अध्यक्ष हिमांशु जेफ, श्रवन प्रधान, दिल्ली पुलिस पूर्व  एसीपी रामअवतार, एडवोकेट एपीपी मोहनलाल, रेलवे अधिकारी सुरज्ञान, पार्षद प्रेमचंद, श्रवन बाबू, दुर्गा प्रसाद मीणा, जुगल किशोर मीणा, मुकेश मोटिवेशनल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड एमेस्टर शरमीन मंसूरी पुत्री सबीर मंसूरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !