कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, दो एटीएम मिले, एक का नही चला पता।
नीमकाथाना: सदर थाना अंतर्गत भराला गांव में सीकर पुलिस एवं दोसा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दौसा जिले के मानपुरा से लूट हुए एटीएम नीमकाथाना में मिला हैं। वही कुँए से दो एटीएम बरामद किए गए हैं।
सीकर पुलिस व दौसा पुलिस ने नीमकाथाना के गांव भराला में एक खेत में बने कुँए से दो एटीएम मशीन को बाहर निकाला है। पुलिस ने बताया कि मानपुरा से लुटा हुआ एटीएम भराला गांव के एक खेत में बने कुँए में है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची। और दोनों एटीएमो को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर बरामद किया। सदर थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि दौसा के मानपुरा में बदमाशों द्वारा एटीएम को लूट कर नीमकाथाना भराला गांव में खेत में बने कुएं में डालकर बदमाश फरार हो गए थे।
जिस पर दौसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नीमकाथाना पाटन थाना अंतर्गत गावली निवासी जितेंद्र उर्फ कालू को गिरफ्तार किया था और आरोपी को पुलिस रिमांड लेकर सर्च किया गया। आज सीकर पुलिस और दौसा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भराला गांव से लुटे हुए दो एटीएम को बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों एटीएम ओं को बरामद कर लिया गया हैं। वही एटीएम मशीन निकालने के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
एक एटीएम का नही चला पता।
कुँए से दो एटीएम बरामद हुए हैं। एक एटीएम तो मानपुरा से लुटा हुआ है। लेकिन दूसरे एटीएम का पता चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
सदर थाना अधिकारी ने बताया कि दौसा जिले की मानपुरा में बदमाशों ने एटीएम की लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद दौसा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पाटन के गावली निवासी जितेंद्र उर्फ कालू उस घटना में शामिल था। जिसको पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद आरोपी से पूछतछ की गई उसने एटीएम का सारा राज खोल दिया। अन्य आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
25 जुलाई को भी मिला था एक एटीएम व बाइक।
25 जुलाई 2022 को अजमेर से लुटा एटीएम व बाइक नीमकाथाना क्षेत्र के गांव गणेश्वर कुल्हाड़ा इलाके में मिली थी।
एक बाइक व एटीएम मशीन कुँए में मिली थी जिसकी सूचना पर सदर थाना पुलिस ने लोरिंग मशीन से एटीएम व बाइक को बाहर निकाला।