नीमकाथाना: भगेगा मे सुनसान ईलाके मे पुराने कुएं के अन्दर मिली लाश के हत्या के मामले में आठ माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी के 3 साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे।
थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि सदर थानाक्षेत्र के भागेगा ग्राम के सुनसान इलाके में क्षत विक्षत लाश मिली थी जिसकी पहचान मृतक धन्ना भाई के रूप में की गई थी। इसकी हत्या के प्रकरण में गठित टीम ने 8 माह से फरार चल रहे वांछित अपराधी महेश गुर्जर पुत्र जगदीश निवासी चला की ढाणी तन मंढोली थाना को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी के 3 साथी पुष्पेन्द्र सिह, अनिल जोगी, विकास गुर्जर निवासीगण भगेगा सदर नीमकाथाना पूर्व मे गिरफतार किये जा चुके थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना टीम द्वारा नाकाबंदी करवा कर आरोपी को पकड़ा गया।