नीमकाथाना। शुक्रवार को विधायक सुरेश मोदी का अनुसूचित जाति समाज ने जिला बनाने पर हार्दिक अभिनंदन किया। डॉ भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान नीमकाथाना के सभी पूर्व अध्यक्षों के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेंद्र मेहरानियां ने बताया कि विधायक मोदी को नीमकाथाना जिला बनाने पर 21 मीटर का साफा और 21 किलो की माला के द्वारा अभिनंदन किया गया। साथ ही जिला बनाओ संघर्ष समिति यात्रा के दौरान लिए गए छाया चित्रों का फ्रेम फोटो भेंट किया गया। साथ ही 2 अप्रैल 18 के शेष मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई। विधायक ने जीवन में बाबा साहब अंबेडकर के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष भानाराम वर्मा, केआर.सिलोलिया, गोकुलचंद मुंडोतिया, सोहन डुमोलिया, सवाईराम चोल्डा, निर्मला वर्मा, अनिल वर्मा, ख्यालीराम मरोड़िया, डॉ. बी. डी. वर्मा, रमेश कुमार वर्मा , बनवारीलाल वर्मा, शिंभू दयाल मेहरानियाँ, शिवनारायण वर्मा, मालाराम वर्मा, प्रह्लाद महरानिया, रोशन मुंडोतिया, उमेश मुंडोतिया, मदनलाल रसगनिया, सवाईसिंह भूपेश, सुल्ताना राम मरोड़िया, नेमीचंद वर्मा, बृजलाल कल्याणिया, अशोक पालीवाल, राजेश जैदिया, राजेश खन्ना, गोपाल लाल राछोया, बाबूलाल चौहान सरपंच गुहाला, नानूराम महेरड़ा, रामजीलाल दरीबा, हजारीलाल कालावत, छीतर वर्मा, डॉ. अशोक गोठवाल, भगवानाराम ठेकेदार, हरफूल मरोड़िया, किशोर सिंघल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुनील वर्मा ने किया और आगंतुको का आभार व्यक्त किया।