नीमकाथाना। सदर थाना क्षेत्र के निमोद में डंपर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया। घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
परिजनों ने मुआवजे की मांग पर धरना दिया
इधर मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ों लोग नीमकाथाना जिला अस्पताल में धरने पर बैठ गए और मुआवजे और क्रेशर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की। करीब आधे घंटे जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन चलने के लोग जीर की चौकी स्थित क्रेशर पर पहुंचे। लोगों के पहुंचने की सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत, सदर थाना सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह , तहसीलदार सज्जन लाटा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की। काफी समझाइश के बाद परिजन शव लेने से के लिए सहमत हुए। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।
पुलिस की समझाईश पर माने परिजन
सदर थाना सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि निमोद में डंपर की टक्कर से निमोद के रहने वाले महेश सिंह की मौत हो गई। परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे। जिस पर मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की गई और शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। विक्रम सिंह ने बताया कि चालक झाबर सिंह डंपर खाली कर जीर की चौकी की तरफ से आ रहा था तभी महेश सिंह को उसने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने डंपर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।