नीमकाथाना: सीबीआई दिल्ली में कार्यरत सहायक उप निरक्षक बंशीधर बिजारनियाँ को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है। बिजारणियां नीमकाथाना के राजनगर निवासी हैं। उनको दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित CBI के डायमंड जुबली समारोह में यह पदक दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। यह खबर सुनकर उनके परिवारजनों व गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि बिजारनियाँ वर्ष 2013 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा उनको सरहानीय सेवा के लिए पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।