पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने कहा कि गुहाला से बड़ी संख्या में लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा हैं। साथ ही आज से गांव ढाणियों में जाकर पीले चावल बांटे जाएंगे। विनोद भूदोली ने बताया कि 4 जून को सुबह विद्याधर नगर स्टेडियम में माली सैनी समाज का महासंगम होगा। जिसमें समाज के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान श्रीराम, मुकेश सैनी, मदन सैनी, सुनील सैनी सिरोही, राजेश सैनी सिरोही, रामकरण सैनी और महेश सैनी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।
जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में 4 जून को होगा माली महासंगम: नीमकाथाना में किया पोस्टर विमोचन, लोगों से किया जनसंपर्क
May 29, 2023
0
नीमकाथाना: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 4 जून को सैनी, माली, कुशवाह, शाक्य और मौर्य समाज का महासंगम होगा। माली महासंगम को लेकर समाज के लोग प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। गुहाला सब्जी मंडी, करणपुरा व सिरोही में पोस्टर का विमोचन किया गया। माली महासंगम कोर कमेटी जयपुर की ओर से नियुक्त प्रचारक विनोद भूदोली ने पोस्टर का विमोचन करवाया।