जांगिड़ अस्पताल में बीएमडी शिविर आयोजित, 79 मरीज हुए लाभान्वित
May 24, 2023
0
नीमकाथाना। शहर में स्थित जाँगिड हॉस्पीटल एवं ट्रॉमा सेन्टर में निःशुल्क बीएमडी शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दूर-दराज से आये हुए 79 मरीजों की निःशुल्क बोन मिनरल डेन्सिट की जाँच की गई।जिन मरीजों का अस्थि घनत्व कम था उनको वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश जांगिड़ एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मौसमी जाँगिड ने केल्सियम विटमिन डी-3, धूप सेवन, संतुलित आहार एवं व्यायाम से हडियों एवं जोड़ों को मजबूत बनाने की सलाह दी गई। भविष्य में होने वाले कमर दर्द जोड़ दर्द एवं फ्रेक्चर से बचा जा सके। यह शिविर हर माह की 23 तारीख को निःशुल्क आयोजित किया जाता है। इस शिविर में रमेश, विनोद, अभिषेक, रणवीर, दीपक, हिमांशु आदि ने सहयोग किया।