नीमकाथाना: चोरों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोर घर और दुकानों को ही नही बल्कि अब तो चलती बिजली से ट्रांसफार्मर भी चोरी कर रहे हैं। चोरों ने दो रातों में गांव डेहरा जोहड़ी में चार ट्रांसफार्मर चोरी करने का मामला सामने आया हैं।
कनिष्ठ अभियंता चला के कार्य क्षेत्र मे ट्रांसफॉर्मर चोरी हुए। कनिष्ठ अभियंता चला रजत चतुर्वेदी ने बताया कि झगडेत (बंधाला भोपालपुरा) स्थित फीडर चला से चौकडी फीडर से ट्रांसफार्मर को मौके से खोलकर अन्दर का सारा सामान ले गये व मौके पर ऑयल सीट फैला हुआ हैं।
वही दूसरी रात को झगडेत (बंधाला भोपालपुरा) स्थित फीडर चला से चौकडी फीडर में 73,792 रुपये का ट्रांसफार्मर खोलकर ले गये व डेहरा जोहडी फीडर मे गुहाला से जहाज रोड की ढाणी स्थित भोलाराम पुत्र नन्दाराम गुर्जर के खेत मे स्थित लगे हुए दो सिंगल फेज (16 KVA) 70,838 रुपये के दो ट्रांसफार्मर को खोलकर सम्पूर्ण सामान चोरी कर ले गए।
घटना के बाद अचानक धमाका हुआ जिससे कई घरों में फाल्ट हुआ। हालांकि इस घटना से घरों में कोई जनहानि नही हुई। चोरी के बाद कई घंटों तक घरों में बिजली आपूर्ति भी बंद रही। वही घटना की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। वही कनिष्ठ अभियंता ने ट्रांसफार्मर चोरी का मामला सदर थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।