बच्चों ने सुंदर सुंदर कलाकृतियां बनाकर दर्शको के लिए बना आकर्षण का केंद्र
नीमकाथाना: श्रीमती जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ में चल रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के द्वारा कौशल विकास शिविर में सीबीईओ राधेश्याम योगी ने शिविर में पहुंच कर बच्चों की कलाकृतियां देखी। सबसे पहले पेंटिंग, पेपर मेसी तथा डेकोरेशन की क्लास में पहुंचकर बच्चों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियां देखकर खुश हुए। हस्तकला चित्रकार सुरेश चंद यादव के द्वारा बच्चों को सिखाने का कार्य करवाया जा रहा है। यादव ने सुंदर सुंदर डिजाइन के कलश, दीपक, स्केच व पेपर मेसी के द्वारा अलग-अलग डिजाइन में बच्चों को तराशने का कार्य किया जा रहा है।
योगी ने बताया कि यह कौशल विकास शिविर नीमकाथाना के लिए बहुत ही सराहनीय है जो बच्चों को अनेक कलाओं के बारे में सीखने का मौका मिल रहा है और हम चाहेंगे कि ऐसा हर वर्ष चले, सुंदर कलाकृतियां देखकर योगी ने हाथ में लेकर बहुत गहराई से स्टोन की डिजाइन व उसकी विधि के बारे में भी बच्चों के द्वारा बनाई गई कला-कृतियों के बारे में पूछा और बच्चों ने हर्ष और उल्लास के साथ अपनी कलाकृतियां के बारे में भी बताया।
सबसे सुंदर कलाकृति अराध्या अग्रवाल के द्वारा बनाई गई ,जिसकी तारीफ भी की गई। यह शिविर 24 जून तक चलेगा। जिसमें छात्र-छात्राएं हस्तकला के लिए तथा संगीत ,सिलाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन व कंप्यूटर आदि के बारे में रजिस्ट्रेशन करवा कर भाग ले सकते हैं। यह शिविर के अंतिम दिन को बच्चों के द्वारा बनाई कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी की जाएगी तथा बच्चों को पारितोषिक ईनाम देखकर भी सम्मानित किया जाएगा।
शिविर शिविराधिपति शेर सिंह यादव , सचिव स्थानी संघ दिलीप कुमार तिवारी व सहायक सचिव कैलाश चंद्र शर्मा की टीम के द्वारा बच्चों में अनुशासन व सुबह-सुबह योग करवा कर प्रशिक्षण का कार्य करवाया जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है।