नीमकाथाना। शहर में भयंकर गर्मी के बीच अचानक मौसम बदलने से गर्मी से निजात मिली हैं। बुधवार तड़के बारिश का दौर शुरू हुआ। जिससे निचले इलाकों में बारिश या पानी जमा हो गया। वहीं तेज गर्जना के साथ ही निकट गांव महावा में नीमकाली की ढाणी में आकाशीय बिजली घर गिर गई। जिससे मकान की दो पट्टियां व खिड़कियों के शीशे तिड़क गए। आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की वायरिंग भी धमाके के साथ जल गई। जिससे बिजली के उपकरण कूलर, फ्रिज, टीवी सहित अन्य सामान जल गया।
आकाशीय बिजली से बाल-बाल बचे दंपती
जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली सुबह बारिश के साथ नीमकाली की ढाणी के किशन सिंह के मकान पर गिरी। मकान में गिरने से किशन सिंह व पत्नी कविता कंवर बाल बाल बच गए। बिजली का मंजर देख पत्नी कविता कंवर की तबीयत बिगड़ गई। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मकान में बने मंदिर से दूर रही आकाशीय बिजली
किशन सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली मकान के मुख्य दरवाजे से प्रवेश हुई थी। मकान के सारे बिजली के उपक्रम जल गए। मकान में बने मंदिर से आकाशीय बिजली दर रही वहां कोई नुकसान नहीं हुआ। उसके बाद खिड़की पर लगे शीशे को तोड़ते हुए बाहर निकल गई।
आसपास के मकानों में भी जले उपकरण
आकाशीय बिजली गिरने से आसपास के मकानों में उपकरण जलने की सूचना मिली है। बिजली गिरने से बिजली गुल हो गई।