नीमकाथाना: सदर थाना अंतर्गत गुहाला में बजरी से भरे डंपर ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि शव के सड़क पर टुकड़े टुकड़े बिखर गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गुहाला निवासी लालचंद(28) गुहाला अस्पताल से दवा लेकर अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में बजरी से भरे बेकाबू डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में लालचंद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश देखने को मिला और ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग की।
सड़क पर बिखरे शरीर के टुकड़े
मौजूद तमाशबीनों ने बताया कि हादसा इतनी भयंकर थी कि लोगों की रूह कांप उठी। डंपर ने युवक को कुचलने के बाद शव के टुकड़े टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने में जुट गए।
माँ की दवाई लेकर जा रहा था घर
मृतक युवक गुहाला अस्पताल से अपनी माँ के लिए दवाई लेकर घर जा रहा तभी अचानक डंफर ने टक्कर मार दी। मृतक युवक का घर आधा किलोमीटर दूरी पर ही था।
ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग
ओवलोड वाहनों से उपखंड क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे है। गांव गुहाला में ओवरलोड वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए ओवलोड वाहनों पर कार्यवाही की मांग की।