नीमकाथाना: शहर में भयंकर गर्मी के बीच अचानक मौसम बदलने से गर्मी से निजात मिली हैं। वहीं शुक्रवार को भी भयंकर बारिश के साथ तेज अंधड़ आया। जिससे निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। वहीं तेज गर्जना के साथ ही वार्ड नं 07 जोशी कॉलोनी स्थित आकाशीय बिजली मकान की छत पर बनी दीवार पर गिर गई। जिससे दीवार टूटकर नीचे गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की वायरिंग भी धमाके के साथ जल गई। जिससे बिजली के उपकरण कूलर, फ्रिज, टीवी सहित अन्य सामान जल गया।
आकाशीय बिजली से सहमे
जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली सुबह करीब 6 बजे कैलाश शर्मा के मकान की छत पर बनी मुंडेर पर गिरी। बिजली गिरने से परिवार सहित आसपड़ोस के लोग सहम गए।
आसपास के मकानों निकले बाहर
आकाशीय बिजली गिरने से आसपास के लोग सहम गए और बचाव को लेकर इधर उधर भागते रहे। बिजली गिरने से घरों में बिजली गुल हो गई।
बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे
जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से मकानों के बिजली के उपकरण जल गए। जिससे घरों में करंट का भय बना। सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बिजली को दुरस्त किया।