नीमकाथाना: निकटवर्ती ग्राम झड़ाया के पास एक अनियंत्रित होकर गाड़ी पेड़ से जा टकराई। गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक हंसराज कुड़ी को गंभीर हालत में रैफर कर दिया। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना पर पचलंगी पुलिस चौकी भी मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पचलंगी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पचलंगी चौकी प्रभारी संत कुमार के मुताबिक चला निवासी विजय गुप्ता उर्फ कालू, चालक हंसराज कुड़ी के साथ अपने मामा के लड़के की शादी की तैयारियों को लेकर चला से नीमकाथाना सामान लेने के लिए आ रहा था। तभी अचानक झडाया के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
हादसे में विजय और हंसराज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राजकीय जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने चला निवासी विजय को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद हंसराज कुड़ी को जयपुर रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद कमांडर गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।