नीमकाथाना: गौड़ परशुराम सेवा समिति के तत्वाधान में आचार्य प्रबुद्दत शास्त्री और पंडित जगदीश भूदोली वाले व गोपाल शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा मंत्रोच्चारण करके विधि पूर्वक भगवान परशुराम भवन की नींव की आधारशिला रखी गई। नींव पूजन समारोह डॉ देवकीनंदन तिवाड़ी व डॉ पुष्कर तिवाड़ी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
जिसमें समाज के हनुमान प्रसाद शर्मा, महंत बजरंग शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, डॉ प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, पवन काका, गोपाल शर्मा, अशोक कश्मीरी, रमेश वकील, विमल भारद्वाज, पवन शर्मा, श्रवण भारद्वाज, नरेश नेता, सुनील शर्मा, रतन मिश्रा, पवन गुहाला, डॉ देवेंद्र शर्मा, राजेश तिवाड़ी, विनोद नृसिंहपुरी, राकेश शर्मा, हेमराज शर्मा बिहारीपुर, राकेश शर्मा गाँवड़ी, दौलत शर्मा, अन्नू शर्मा, अनुज शर्मा गाँवड़ी, राजेन्द्र शर्मा हसामपुर, दिलीप कुमार शर्मा गुहाला, इंदु शेखर शर्मा गाँवड़ी, मनोज बंसिया,भास्कर शर्मा, रजनीश शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा के अलावा समाज के कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे। अग्रवाल समाज अध्यक्ष कमलेश मेगोतिया, गोपाल गौशाला अध्यक्ष दौलतराम गोयल, इंदा राम ढिलाण, पुरणमल मीणा, बंटेश सैनी, भोलाराम सैनी, नरेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में गौड़ समाज के भामाशाह श्री देवकीनंदन जी तिवाड़ी ने समाज को बोरिंग अतिमहत्वपूर्ण आवश्यकता देने की घोषणा की तिवाड़ी जी ने भवन के निर्माण में 11 लाख भी दिए हैं तथा समाज को आश्वस्त किया है कि आगे भी जब जब समाज को मेरी आवश्यकता होगी मैं हर प्रकार से भवन निर्माण में सहायता करूंगा।।
समारोह में ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित करने वाली छात्रा नोमिता भारद्वाज जिसने संसद में रविन्द्र नाथ टैगोर की जीवनी,त्याग व बलिदान पर अपने विचार रखें थे को शॉल व भगवान परशुराम जी की फ़ोटो देकर सम्मानित किया।नोमिता को देवकीनंदन जी तिवाड़ी ने 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल की शुभकामना का आशीर्वाद दिया।।कार्यक्रम के अंत मे समाज संरक्षक हनुमान प्रसाद शर्मा द्वारा कार्यक्रम आये हुए सभी अतिथियों व विप्रबंधुओ का आभार व्यक्त किया।