नीमकाथाना: जमुना देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ में कौशल विकास शिविर में सीबीईओ राधेश्याम योगी के साथ प्राधानाचार्य शेरसिंह यादव स्थानीय संघ सचिव दिलीप तिवारी व अनेक अधिकारी कर्मचारी गण बच्चों के द्वारा बनाई गई कला देखी।
उन्होंने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चों को कला शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। इससे बच्चों के मानसिक तनाव एवं अनेक कलाओं के प्रति लगन एवं हुनर को आमजन तक पहुंचाने में अग्रणी रहे। हर बच्चों को पढ़ाई के साथ पेंटिंग आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केच व संगीत आदि कलाओं के प्रति भी बच्चों को कला शिक्षा के प्रति जोड़ना चाहिए।
इन बच्चों की कला देखकर सभी ने खुश होकर बनाई हुई कला को अपने हाथों में लेकर सबको दिखाया गया। इसमें इस कला के प्रति प्रशिक्षण देने वाले चित्रकार सुरेश चंद यादव के द्वारा बच्चों को अनेक कलाओं में तराशने का कार्य किया है। बच्चे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। यादव ने जनहित के लिए अनेक जागरूकता संदेश देने में भी अहम भूमिका निभाई है। हमेशा कला के प्रति जागरूक रहकर आमजन तक संदेश पहुंचाने में अग्रणी रहे हैं।