नीमकाथाना:राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांकड़ी का कला वर्ग का परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शीशराम त्वीनवाल ने बताया कि 14 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से एवं 6 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्रथम स्थान पर रही लक्की यादव ने 87. 60% प्राप्त किए। द्वितीय स्थान पर रही बालेश गुर्जर ने 87.20% अंक प्राप्त किए तथा तीसरे स्थान पर रही प्रीति कंवर ने 82% अंक प्राप्त किए। इन प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एसडीएम राजवीर यादव तहसीलदार सज्जन लाटा, वीडीओ एवं सरपंच द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के तीनों टॉपर्स अपना आदर्श विद्यालय के शिक्षक नन्जू कुमार महरानिया को मानते हैं और अंग्रेजी के व्याख्याता बनना चाहते हैं।इस मौके पर मोहर सिंह यादव, प्रमोद यादव, सरपंच विनोद मीणा, महेश लाठर,नानूराम यादव, रणजीत सिंह, शंभू दयाल, रवि जेफ, सांवरमल सहित गांव के गणमान्य लोग एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
महंगाई राहत कैंप में कला वर्ग के टॉपर्स को किया सम्मानित
May 30, 2023
0