नीमकाथाना: निकटवर्ती ग्राम पंचायत डाबला रेलवे स्टेशन पर डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर रेलवे लाइन दो भागों में बंटने से आमजन की सुविधाओं हेतु अंडर पास फुटपाथ बनाने को लेकर एवं रेलवे स्टेशन पर दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव कराने हेतु रेल मंत्री भारत सरकार के नाम का ज्ञापन रेल्वे अधीक्षक को सोंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए इस ट्रेन का ठहराव डाबला स्टेशन पर किया जाना उचित है, ताकि क्षेत्रवासियों को ट्रेन का लाभ मिल सके।
डाबला स्टेशन से जयपुर, रेवाड़ी, दिल्ली, जम्मू कश्मीर तथा दूरदराज क्षेत्रों तक के सैनिक, व्यापारी, शिक्षक आदि व्यापार के लिए तथा यात्रीगण शहर जाने के लिए परेशान होते हैं। वही डाबला स्टेशन के चारों तरफ आबादी क्षेत्र होने से स्टेशन के नजदीक से कोई रास्ता नहीं है जिस कारण आम जन को आवश्यक कार्य के लिए तथा ट्रेन में सफर करने के लिए एक लंबी दूरी तय कर स्टेशन पर पहुंचते हैं।
डाबला स्टेशन डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन दो भागों में बंटा हुआ है। इस कारण आम आदमी, मजदूर, व्यापारी, छात्र-छात्राएं, पशुओं के लिए चारा लाने वाले किसान विकलांग मरीज महिलाएं बूढ़े बुजुर्ग आदि स्टेशन के इधर उधर से जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर पटरियों को पार करके स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ियों की नीचे से आते जाते हैं। इसको शीघ्र रूप से ठीक करवाया जाए ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत सरपंच सागरमल यादव, पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, बिहार ग्राम पंचायत सरपंच अर्चना देवी यादव, बिहारीपुर सरपंच रेखा कंवर, जयराम सिंह डाबला,अजीत सिंह, डूंगा की नांगल सरपंच श्रीमती विमला देवी , स्यालोदडा ग्राम पंचायत सरपंच अनिल कुमार शर्मा, ईश्वर सिंह आसट,समाज सेवी नरेंद्र कुमार सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।