एसआई विजय चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमकाथाना अपराधी टोनी खटीक का भरे बाजार में पैदल चलाकर जुलुस निकाला। पुलिस ने गुटखा व्यापारी से डकैती व मारपीट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में फैल रहे बदमाशों के आतंक और लोगों के मन से डर निकालने के लिए पैदल जुलूस निकाला गया। जिससे आमजन में अपराधियों के प्रति जो खौफ और डर पैदा हुआ है उसको दूर किया जा सके। पुलिस ने कहा कि शहर में किसी भी कीमत पर अपराध सहन नहीं करेंगे। हमारी कोशिश है कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो और वह हमें मित्र समझे।
गौरतलब हैं कि 1 साल पहले नीमकाथाना में गुटखा व्यापारी सुभाष अग्रवाल के साथ संजय उर्फ टोनी खटीक ने लूटपाट मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही टोनी खटीक फरार चल रहा था। एक महीने पहले भी व्यापारी को वापस ऐसी धमकी दी गई थी, जिसके बाद यहां के व्यापारियों में आक्रोश था और इसको लेकर यहां के बाजार भी बंद करवाए गए थे।
जिसपर कोतवाली पुलिस, डीएसटी और साइबर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए टोनी को गिरफ्तार किया। पुलिस जब आरोपी का पीछा कर रही थी उसका एक पैर चोटिल हो गया। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी के खिलाफ नीमकाथाना कोतवाली थाने में डकैती और फिरौती मांगने सहित करीब 6 मामले दर्ज हैं।
टोनी खटीक समेत इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी संजय उर्फ टोनी खटीक (24) पुत्र राजेश निवासी वार्ड 5, खटीकों का मोहल्ला, चिडावा, आकाश मीणा (20) पुत्र रामेश्वर मीणा निवासी तोगडा कलां थाना नवलगढ़, करण सिंगीवाल पुत्र (20) ईश्वर सिहं निवासी बगीची के पास जोडला जोहड़ा, नीमकाथाना, अभिषेक सिंगीवाल (19) पुत्र सलीम निवासी सिंगीवालों का मोहल्ला खेतडी मोड़ नीमकाथाना और रवि योगी (20) पुत्र बहादुर मल निवासी बगीची के पास जोडला जोहड़ा नीमकाथाना को गिरफ्तार किया है।
व्यापारी को दिया चैलेंज
एक ही व्यापारी के साथ संजय उर्फ टोनी खटीक ने चार बार लूट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया। टोनी खटीक ने व्यापारी को दीपावली तक जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी, इसके बाद वह 1 साल से फरार चल रहा था।