नीमकाथाना: पांच साल तक अलग रह रहे दंपती आखिर समझाईश के बाद फिर से एक हो गए।मामला अपर जिला सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या 2 में चल रहा था। अधिवक्ताओं ने समझाइश कर फिर से दोनों को एक कर दिया।
पति-पत्नी ने खुशी-खुशी एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। एडवोकेट मनीराम जाखड़ ने बताया कि ग्राम कैरवाली निवासी इंद्रपाल जाट का चार साल पहले अपनी पत्नी अनिता जाट के बीच झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते दोनों पति पत्नी पांच साल से अलग अलग रह रहे थे।
मामले में इंद्रपाल की ओर से मनीराम जाखड़ व अनिता जाट की ओर से रामसिंह गुर्जर मामले में पैरवी कर रहे थे। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पति-पत्नी से समझाइश करते कहा कि अगर इसी तरह से तुम दोनों लोग एक-दूसरे से अलग रहोगे तो तुम्हारे बच्चों का भविष्य बिगड़ जाएगा।
समझाइश के बाद पति-पत्नी एक साथ फिर से रहने को तैयार हो गए। क्रम संख्या 2 की मजिस्ट्रेट नीलम शर्मा के की मौजूदगी में समझाइश हुई। कोर्ट परिसर में दोनों को वरमाला करवाई और इंद्रपाल जाट व पत्नी अनिता जाट ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। वहीं दोनों को वकीलों ने राजी खुशी विदा किया। इस दौरान गंगाराम सैनी रीडर, विशाल जाखड, निशन कुमार एडवोकेट, मुकेश कुमार शर्मा, अंतेश कुमार शर्मा सहित अनेक वकील मौजूद रहे।