नीमकाथाना: ब्लॉक के गोविंदपुरा ग्राम में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो गर्भवती महिलाओं ममता और सरोज की गोद भराई की रस्म सम्मारोहपूर्वक सार्वजनिक रूप से सीडीपीओ संजय चेतानी, तहसीलदार सज्जन लाटा के कर कमलों से करवाई गई। इस अवसर पर सभी गर्भवती महिलाओं को फल और शगुन की टोकरी भेंट स्वरूप प्रदान की गई। उपस्थित महिलाओ ने गीत गाकर उनके सुरक्षित मातृत्व की कामना की।
इस अवसर पर छह माह की आयु पूरी करने पर दो बच्चों पीहू और हंसिका को खिचड़ी खिला कर उनका अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न किया गया। चार महिलाओं राधा, गुड्डी, सरोज और निशा के बेटी का जन्म होने पर उनको महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिला कलेक्टर का बधाई संदेश दिया। जिसमें जिला कलेक्टर ने उनको बेटी के जन्म पर बधाई देते हुए बेटी की अच्छी परवरिश करने, उसकी सेहत का ध्यान रखने और बालिका के समस्त टीकाकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
इस दौरान प्रगति प्रसार अधिकारी दिनेश अग्रवाल, महिला पर्यवेक्षक कमला , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजबाला,ममता, मंजू देवी साथिन सुप्यार देवी सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।