नीमकाथाना: सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्थान राजस्थान जयपुर, सेवा कल्याण राजस्थान जयपुर ऑल इंडिया पुलिस परिवार एसएसबी जवान स्व दाताराम सैनी के पैतृक गांव ढाणी कुण्डली मावंडा पहुंचे। जहां सभी ने दाताराम सैनी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ऑल इंडिया पुलिस परिवार दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान अन्य राज्यों के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा दाताराम सैनी के परिजनों को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये का चेक भेंट किया गया। शहीद स्व. दाताराम सैनी के परिवार एवं ग्रामवासियों ने सभी को धन्यवाद दिया। बताया कि आप के द्वारा आप हमकों को प्यार व सहयोग दिया हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे। समाज में ऐसे संगठन होना अत्यावश्यक है।
बैठक में सीआई राजेंद्र सैनी, शंकर सैनी, मदन सैनी, अशोक सैनी, रामरूप सैनी, दिनेश सैनी, सुरेश सैनी ए.एस.आई पुलिस विभाग, संजय सैनी, राजेश सैनी, राजभरत सैनी, सुण्डाराम सैनी, राजेंद्र सैनी, शिम्भू सैनी, जयराम सैनी, धीरज सैनी उपस्थित रहे।