नीमकाथाना: परिवहन विभाग ने ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खेतड़ी मोड़, ओवरब्रिज के पास बसे रोकने पर करीब 10 बसों के चालान काटे गए। उप परिवहन अधिकारी रोबिन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था सुचारू करने के लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की गई।
रोड़वेज बस डिपो, निजी बस स्टैंड पर से बैठाए सवारी
अधिकारियों ने हिदायत दी हैं कि रोडवेज बस संचालक बस डिपो पर ही सवारी को बैठाएंगे साथ ही निजी बस संचालक निजी बसों के लिए बनाए गए बस स्टैंड पर ही सवारियों को बैठाएंगे।खेतड़ी मोड़ और ओवरब्रिज के पास बसों को रोककर सवारियों को बैठाने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन पहले की गई थी समझाईश, नहीं मानने पर काटे चालान
परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को बस संचालकों से समझाइश की गई, लेकिन उसके बाद भी बस संचालक नहीं माने। मजबूरन आज बसों का एक-एक हजार रुपए का चालान किया गया। साथ बस संचालकों को समझाइश की गई। अस्पताल के पास लगी एंबुलेंस के भी चालान किए गए।
खेतड़ी मोड़ व ओवरब्रिज के बीच सवारी बैठाएंगे तो 10 हजार का होगा चालान
उन्होंने बताया कि अगर शनिवार से बस संचालक खेतड़ी मोड़ और ओवरब्रिज के पास बीच में कहीं भी बसों को रोककर सवारियों को बैठाएंगे या उतारेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर 1000 की बजाय 10000 रूपये का चालान काटा जाएगा।
ठेले वालों को भी किया पाबंद
खेतड़ी मोड़ पर सड़क किनारे लग रहे ठेले वालों को भी हटाया जाएगा। शुक्रवार को कुछ ठेले वालों ने हटा लिए कुछ ने 1 दिन का समय मांगा है। शनिवार को ठेले वाले नहीं हटाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नो एंट्री में आने वाले वाहनों पर भी होगी कार्रवाई
इसके साथ ही नो एंट्री में भारी वाहन आने वाले पर भी कार्य कार्रवाई की जाएगी। साथ नो पार्किंग में खड़े करने वालों वाहनों पर भी परिवहन और ट्राफिक पुलिस सख्ती बरतेंगी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज भूपसिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।