नीमकाथाना। सीकर चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को नीमकाथाना में व्यापार मंडल के सहयोग से खाद्य लाइसेंस व रजिस्टेशन शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि शिविर में 170 आवेदन प्राप्त हुए और आवेदनकर्ताओं को सभी को मौके पर ही लाइसेंस जारी किए गए। शिविर में एसफएसओ महमूद ली, मदनलाल बाजिया, नंदराम मीणा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष चंद्रमोहन अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, सतीश गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे।
इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण कर पांच सैम्पल लिए। सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर में भेजा गया है। साथ ही कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वालो पांच व्यापारियों के चालान काटे गए। ।