नीमकाथाना: इंडियन रेलवे फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में दिल्ली के हरकिशन सिंह सुरजीत ऑडिटोरियम में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे देश भर से आए विभिन्न जोनों के फार्मासिस्ट ने भाग लिया। इसमें वर्तमान में केडर की विसंगतियों को दूर करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में चर्चा की गई।
इस दौरान रूपरेखा बनाई गई कि कैसे संगठन को मजबूत किया जा सके डिवीजन लेवल जोनल लेवल और सेंट्रल बॉडी का गठन कर सभी फार्मेसिस्ट को इससे जोड़ने के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता फार्मासिस्ट तपनजना द्वारा की गई मंच पर प्रेसिडेंट रेवती, सचिव जसवंत सिंह, वर्किंग प्रेसिडेंट गोवर्धन, जॉ. सेक्रेटरी संदीप चौरसिया और संगठन के कोषाध्यक्ष एस तोमर मौजूद रहे।
पश्चिमी रेलवे से दो फार्मासिस्ट को केंद्रीय संगठन में चुना
इस संघठन में जयपाल जांगिड़ फार्मासिस्ट रेवाड़ी व हवा सिंह बोरख फार्मासिस्ट रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय जयपुर
हवा सिंह को राष्ट्रीय सहायक सचिव के रूप में चुना गया। गौरतलब है कि फार्मासिस्ट हवासिंह सीकर जिले के नीमकाथाना तहसील के ग्राम गुहाला निवासी हैं यह लगातार फार्मासिस्ट हितों के लिए कार्य कर रहे हैं।