नीमकाथाना: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के तत्वाधान में गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कराने की मांग को लेकर सीबीईओ कार्यालय से लेकर उपखंड कार्यालय तक रैली निकाल विरोध जताया। इस दौरान उपखंड अधिकारी नहीं मिलने पर शिक्षक संघ शेखावत ने उपखंड अधिकारी को मौके पर बुलाकर ज्ञापन देने की मांग रखी।
सूचना पर तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा भी मौके पर पहुंचे। शिक्षकों से समझाइश कर ज्ञापन देने की बात कही। जिस पर शिक्षक संघ शेखावत ने उपखंड अधिकारी को ही मौके पर बुलाने की मांग रखी। करीब 1 घंटे बाद उपखंड अधिकारी के मौके पर आने के बाद ही शिक्षक संघ शेखावत ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान शिक्षक संघ शेखावत के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 26 नवंबर 2022 को शिक्षक संघ शेखावत ने शिक्षा मंत्री से वार्तालाप कर यह तय किया गया था कि 26 जनवरी 2023 से शिक्षक संघ शेखावत कोई भी गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेगा। उसके बावजूद भी राज्य सरकार बीएलओ जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए दबाव दे रही है। जिसका शिक्षक संघ शेखावत पुरजोर तरीके से विरोध करता है। आगे भी चेतावनी देना चाहते हैं कि शिक्षक पढ़ाने के अलावा कोई भी गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेगा। अगर फिर भी गैर शैक्षणिक कार्य सौंपा गया तो फिर से शिक्षक संघ शेखावत की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।