नीमकाथाना:राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में चलाए जा रहे 17 मई से 21 जून तक अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में चित्रकला, मेहंदी ,नृत्य, सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन आदि का कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
स्काउटिंग एक अच्छे नागरिक का निर्माण करती है: गोयल
स्थानीय संघ के प्रधान दौलतराम गोयल ने बताया कि स्काउटिंग एक अच्छे नागरिक का निर्माण करती है। सभी प्रशिक्षणार्थी इस कला को अपने जीवन में उतार कर घर पर भी अभ्यास जारी रखें।
बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
बच्चो के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। बच्चो द्वारा बनाए गए कला कौशल, सिलाई के कपड़े, चित्रकारी, मेहंदी आदि को देखकर सभी आए हुए अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों की प्रशंसा की।शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य शेरसिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सभी ने शांतिपूर्ण माहौल में प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो धन्यवाद के पात्र हैं।
मोमेंटो देकर सम्मानित किया
समापन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शेरसिंह यादव ने मिठाई वितरण की। प्रशिक्षणार्थियों मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सचिव दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि अगले सत्र में भी 17 मई से यह कार्यक्रम दोबारा किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान बाबूलाल किरोड़ीवाल, कैलाश चंद्र शर्मा, राजेश कुमार,, राजेंद्र यादव, किशन राज जाखड़ ,संजू कौशिक, केसर सिंह, शिवपाल बलाई ,शंकर लाल वर्मा ,सुनीता वर्मा, शुभकरण यादव ,राधेश्याम शर्मा ,सुवालाल वर्मा ,दामोदर प्रसाद टेलर आदि मौजूद रहे।