नीमकाथाना: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर तथा कला कौशल शिविर में नृत्य प्रतियोगिता, डेकोरेशन प्रतियोगिता हुई।
निर्णायक दल में सीबीईओ राधेश्याम योगी, लालचंद सोनी, शिवपाल बलाई रहे। संभागियों ने बहुत उत्साह के साथ नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संध्या और निकिता रही। द्वितीय स्थान पर एंजेल तथा तृतीय स्थान पर प्रेम रही।
इसी दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत सीबीईओ राधेश्याम योगी के द्वारा स्वीप कार्यक्रम में सभी को मतदान के प्रति अनेक बातें बताई। 18 वर्ष आयु वर्ग में उपस्थित छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए मतदान दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम सभी दर्शकों के लिए सराहनीय रहा।
इस दौरान सचिव सचिव दिलीप कुमार तिवारी, कैलाश चंद शर्मा ,बाबूलाल किरोड़ीवाल, राजेश कुमार, संजू कौशिक, सरवन कुमार, मुकेश जांगिड़, केसर सिंह, किशन राज जाखड़ आदि मौजूद रहे।