नीमकाथाना: प्रजापति छात्रावास में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षिक राजनैतिक व सामाजिक उत्थान हेतु प्रगतिशील प्रजापति युवा सेवा संघ का गठन किया गया। इस संघ की कार्यकारिणी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी कालूराम बिंवाल की अध्यक्षता में कार्यकारणी का गठन किया गया।
अध्यक्ष धर्मवीर हरजनपुरा, उपाध्यक्ष गुलाब हरडिया व सुरेश ममोडिया, सचिव मनोज मंढोली, उपसचिव सुरेश मावंडा, कोषाध्यक्ष शिम्भू चीपलाटा, सहकोषाध्यक्ष दीपक गणेश्वर राजनैतिक सचेतक विकास कुमावत, मीडिया प्रभारी दिलीप मावंडा, शैक्षिक सलाहकार जयप्रकाश मावंडा , राधेश्याम संगठन मंत्री सुवालाल, नाथूराम, श्रवण, संदीप श्यामपुरा विधि सलाहकार जयराम अंकेक्षक सुनील सहदेव दुहरिया प्रचार मंत्री विजय मंढोली, प्रदीप, सोनू, राजू, विक्रम कार्यकारिणी सलाहकार महेंद्र, राजेश को नियुक्त कर निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ दिलवाई गई। इस दौरान प्रजापति छात्रावास के कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस दौरान महावीर बावलिया, जगदीश प्रसाद, हजारीलाल ब्याडवाल, मुकेश, अरविन्द भूपेंद्र, महिपाल, गणेश तेहरपरिया, मोतीलाल भाटिलाल, मखनलाल चिरंजीलाल, महेश ब्याडवाल, बंशीधर घासीलाल, मोहनलाल तेहरपरिया आदि उपस्थित रहे।