नीमकाथाना: शहर में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।नीमकाथाना में छावनी स्थित ईदगाह, शहर की जामा मस्जिद सिरोही, पाटन सहित अनेक मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा करवाई गई। ईद उल अजहा की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। छावनी स्थित ईदगाह में मौलाना हकीम ने ईद की विशेष नमाज अदा करवाई। शहर की जामा मस्जिद मौलाना अब्दुल अजीज ने नमाज अदा करवाई। इस दौरान मदीना कॉलोनी स्थित मस्जिद सहित आसपास की ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने गुनाहों की माफी मांगी और देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी।साथ ही नमाज के बाद घर घर जाकर कुर्बानियों का दौर जारी रहा। इस दौरान छावनी स्थित ईदगाह पर राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, सदर थाना अधिकारी सुनील जांगिड़, कोतवाली एसआई विजय चंदेल, पार्षद शाकिर अली, ठेकेदार हाजी अलीमुद्दीन, ठेकेदार जावेद कुरेशी, अब्दुल खलील, सादिक मोहम्मद, इकबाल खान, साबुदीन कुरेशी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व कई संगठन से जुड़े लोगों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।
ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद! मस्जिदों में विशेष नमाज अदा करवाई, अमन चैन की दुआ मांगी
June 29, 2023
0