कम सप्लाई व दूषित पानी से परेशान, विभाग को अवगत करवाने के बाद भी समाधान नहीं
वार्ड के सदाम का कहना है कि एक तरफ वार्ड में वैसे भी पानी की सप्लाई कम होती है। दूसरी और दूषित पानी की सप्लाई होने से वार्ड के लोग पूरी तरीके से परेशान हो चुके हैं। दूषित पानी की सप्लाई को लेकर विभाग को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन विभाग को अवगत करवाने के बाद भी कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिससे वार्ड के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
वार्ड में 4 दिनों से आ रहा दूषित पानी
शंकर लाल सोनी ने बताया कि 4 दिन से वार्ड में दूषित पानी आने से वार्ड के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ पानी की सप्लाई वैसे ही कम आती है दूसरी ओर दूषित पानी की सप्लाई होने से वार्ड के लोगों को पाने के पानी के लिए लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
वार्डवासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
वार्डवासियों ने चेतावनी दी हैं कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वार्डवासी उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इनका कहना हैं
वार्डवासियों की सूचना पर मौके पर देखकर आए थे। पाइप लाइन फुट गई हैं। जिससे पाइप लाइन में नाली का गंदा पानी आ रहा हैं। कर्मचारियों को दिखवा दिया गया है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
टीकम चंद
जेईएन, जलदाय विभाग, नीमकाथाना