आश्रम में संत महात्माओं से चहल-पहल
नीमकाथाना: भगेगा धाम के ब्रह्मलीन संत गोपाल दास महाराज आश्रम में पिछले काफी समय से विशेष अनुष्ठान चल रहा है। आश्रम के महंत तुलसीदास महाराज के सानिध्य में चल रहे दिन-रात राम नाम की धुन के इस आयोजन में 11-11 संत महात्माओं द्वारा सत्संग हरि कीर्तन किया जा रहा है। मंगलवार एवं बुधवार को आश्रम के इस अनुष्ठान में आसपास के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने संत महात्माओं की चरण पादुकाओं, राम दरबार एवं गोपाल दास महाराज की प्रतिमाओं के दर्शन किए।
आश्रम में समाजसेवी एवं मीन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा सहित कई भक्तों ने मत्था टेक मनोतियां मांगी। इस अवसर पर मीथा शर्मा, विक्रम सैनी, गोलू सहित बड़ी संख्या में संत महंत और भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।