नीमकाथाना: नयाबास के कृष्ण कुमार मीणा की लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। ऐसे में परिवार आर्थिक कमजोरी से जूझ रहा था। लोगों ने मिलकर परिवार को संबल प्रदान किया। लोगों के 3 लाख 87 हजार 712 रूपये एकत्रित किए। जमा राशि में से 3 लाख 21 हजार की एफडी करवा दी। बाकी रुपए 66 हजार 712 पत्नी सरोज देवी को दी गई।
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर, मिशन चलाकर जुटाएं लाखों रूपये
समाजसेवी विमल पबड़ी व छोटेलाल मीणा ने बताया कि कृष्ण मीणा बहुत ही गरीब परिवार से था। मजदुरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। लम्बी बीमारी के बाद 12 जुलाई 2023 को मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद सरोज देवी के ऊपर परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी आ गई। बच्चो की पढ़ाई लिखाई व पारिवारिक स्थित कमजोर होने की बात सोशल मीडिया पर डाली गई। जिसके स्थानीय नयाबास के ग्रामीणों ने आर्थिक मिशन चलाया। जिसमे लगभग 538 लोगों ने सहयोग करने के बाद 3 लाख 87 हजार 712 रुपये की राशि एकत्रित हुई।
श्रद्धा सुमन अर्पित कर सौंपी राशि
रविवार को समाज के सदस्यों ने एवं जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने कृष्ण कुमार मीणा को सर्वप्रथम श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को राशि सौंपी गई।
सहयोग करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया
इस मिशन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को ग्रामवासियों सहित नयाबास के सरपंच ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मिशन में उपस्थित रामजीलाल मीणा, राज मीणा, रामलाल मीणा, सुभाष मीणा, सीताराम मीणा, सोहनलाल मीणा, महाराज ताराचन्द मीणा आदि मौजूद रहे।