नीमकाथाना: सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हार्डकोर अपराधी सद्दाम हुसैन और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। आरोपी से 5 अवैध पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी राजू ठेठ मर्डर में शामिल विक्रम बामरड़ा का खास गुर्गा रहा हैं।
दो टीमों ने घेराबंदी कर पकड़ा, 5 पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस बरामद
थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली कि जीर की चौकी से दरीबा साईड में जाने वाली रोड़ की तरफ दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे है जिनके पास कुछ हथियार है। जिसपर दो टीमों का गठन किया। दरीबा रोड़ के घुमाव पर घेराबन्दी कर हार्डकोर अपराधी गोविंदपुरा निवासी सद्दाम हुसैन एवं अभिषेक योगी को गिरफ्तार किया गया।इनके पास पांच अवैध पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
दोनों आरोपी रोहित गोदारा की गैंग के सदस्य
आरोपी सद्दाम हुसैन रोहित गोदारा गैंग से जुड़े विक्रम बामरड़ा का खास साथी रहा है। पूर्व में खण्डेला में व्यापारी पर हुई फायरिंग व फिरौती मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
नीमकाथाना में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
आरोपी सद्दाम हुसैन नीमकाथाना आस पास क्षेत्र में सक्रिय था एवं हथियारों के साथ नीमकाथाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
राजस्थान व हरियाणा में 8 मामले दर्ज
सद्दाम पर राजस्थान व हरियाणा दोनों राज्यों में कुल 08 मुकदमें दर्ज है। आरोपी सद्दाम द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से अवैध पिस्टल खरीद कर लाना बताया गया है। जिसपर अनुसंधान व पूछताछ जारी है।