नीमकाथाना। शहर में कुछ दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कयामत परिवहन विभाग ने शुरू की हैं। लेकिन निजी बस चालक मनमर्जी करते हैं और बसों को बीच रास्ते में खड़ी कर सवारियां बैठा रहे हैं जिससे शहर में जाम के हालत बने रहते हैं।
खेतड़ी रोड पर निजी बसों के लिए प्राइवेट बस स्टैंड बना रखा हैं। नगर पालिका ने लाखों रुपये खर्च कर निजी बस स्टैंड बनवाया था। उसके बाद कुछ दिनों तक निजी बसे स्टैंड पर सुचारू रूप से चला। उसके बाद निजी बस चालक अपनी मनमर्जी पर उतर आए और बसों को खेतड़ी मोड़ से लेकर पुलिया तक बीच रास्ते में खड़ी कर सवारियां बैठाने लग गए। यही हाल रोडवेज बसों का हैं। हालांकि रोडवेज बस डिपो में तो जाती हैं लेकिन फिर भी बीच रास्ते में खड़ी कर सवारियां बैठाते हैं। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए परिवहन विभाग ने पहले तो निजी बस चालकों व रोडवेज बस चालको से समझाइश की ओर कहा की अपने-अपने बस स्टैंड से ही सवारियों को बैठाए और बीच रास्ते में बसों को खड़ा नहीं करें। बस चालकों ने मनमर्जी करते हुए बीच रास्ते से ही बसों का ठहराव करते हैं और सवारी को बैठ आते हैं। आज परिवहन विभाग व कोतवाली पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए करीब 10 बसों के 5-5 हजार रुपये के चालन काटे। वही खेतड़ी मोड़ पर गए ठेलों को भी हटाया गया।
उप परिवहन अधिकारी रोबिन सिंह ने बताया कि जिले को लेकर क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पहले भी निजी बस चालकों से बसों के ठहराव को लेकर समझा इसकी गई थी लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी मनमर्जी पर उतर रहे हैं। आज निजी बस चालकों को आखरी मौका दिया गया है अगर कल से बीच रास्तो में बसों का ठहराव किया तो शनिवार से 10-10 हजार का चालान काटा जाएगा।