नीमकाथाना: संसद शहीद जेपी यादव का 54 वाँ जन्मदिवस जेपी यादव पार्क में पुष्पांजलि के साथ मनाया गया। विधायक सुरेश मोदी, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान विधायक सुरेश मोदी के कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत पर हुए हमले को बचाने में जिस अदम्य साहस का परिचय नीमकाथाना के लाडले सपूत जेपी यादव ने दिया वह अपने आप में एक देशभक्ति की अमित छाप छोड़ता है युवा इससे प्रेरणा लें। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और जेपी यादव अमर रहे के नारे लगाएं।
इस मौके पर भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, कांग्रेस नेत्री मंजू सैनी, वीरांगना प्रेम देवी शहीद पुत्र गौरव यादव, रेल विस्तार संघर्ष समिति के अध्यक्ष कान्हा यादव, संतोष जांगिड़, दीपक महाजन, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़ सहित बड़ी संख्या में ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।