नीमकाथाना। कस्बे के वार्ड 11 स्थित जांगिड़ हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर में रविवार को बीएमडी अस्ति घनत्व जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 64 मरीजों की निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी की जांच की गई। शिविर के दौरान हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश जांगिड़ एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मौसमी जांगिड़ ने संतुलित आहार योग एवं धूप सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाने की सलाह दी, ताकि भविष्य में होने वाले कमर जोड़ दर्द फ्रैक्चर से बचा जा सके। शिविर में रमेश, विनोद, रणवीर, अभिषेक, दीपक व हिमांशु इत्यादि ने सेवाएं दी। ये शिविर हर महीने की 23 तारीख को लगाया जाता है।
जांगिड़ हॉस्पिटल में बीएमडी शिविर में 64 मरीजों की जांच की
July 23, 2023
0