नीमकाथाना: इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत मंढोली पथ पर एक खेत में युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारकर राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी मुताबिक वार्ड नंबर 27 निवासी जितेंद्र कल शनिवार सुबह 11 बजे अपने घर से निकला था रात को मंढोली पथ पर अपने खेत में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी उस समय हुई जब मृतक जितेंद्र के पिता अपने खेत में आए तो उनके बेटे जितेंद्र का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला।
जितेंद्र के पिता सुशील ने आसपास के लोगों एवं परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर विजय चंदेल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतरवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।