नीमकाथाना(सुरेश यादव) नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्याल में विश्व जनसंख्या दिवस पर मतदाता जागरूकता एवं जनसंख्या नियंत्रण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा लान्च किया गया गाना" मैं भारत हूं" भी बजवाया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर इंद्राज यादव ने छात्रों को यह शपथ दिलाई कि मतदान अवश्य करें। जिसकी 18 साल हो गई वह अपना मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाये और मतदान करें। कार्यक्रम में प्रो आर.सी यादव, प्रो आर.सी बैरवा, प्रोफेसर बलवीर अभय, डॉ. प्रदीप मिठारवाल, प्रो. सुभाष नेहरा, डॉ.अवधेश कुमार शर्मा, डॉ. रविंद्र चौधरी, प्रो. जुगल किशोर बाजिया एवं छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।