नीमकाथाना: जिले में लगातार तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह से ही शहर सहित आसपास के इलाकों में करीब तीन से चार घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। जिससे एसएनकेपी कॉलेज की दीवार नीचे गिर गई, वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंबर 3 खेतड़ी मोड में लगभग 3 से 4 फुट पानी भर गया। बिजली विभाग के कमरों में भी पानी भर गया जिससे कार्य बाधित हो गया।
दुकानों सहित बेसमेंट में भरा पानी, फायर बिग्रेड ने निकाला
लगातार हो रही बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। कॉलोनी की सड़कें पानी से लबालब हो गई। खेतड़ी मोड़, कमला मोदी मार्केट, एसएनकेपी कॉलेज के सामने, रोडवेज बस डिपो में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की सहायता से पानी को निकाला जा रहा हैं।
रेलवे अंडरपास लबालब
लगातार बारिश के दौर से आसपास के इलाकों में भी पानी भर गया। वहीं आसपास के अंडरपास भी लबालब हो चुके है। खेतों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
एसएनकेपी कॉलेज की दीवार टूटी
सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित छात्र नेताओं ने कॉलेज में पानी भरने का प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर से सड़क का निर्माण करीब 3 फीट ऊंचा किया गया हैं। जिससे सड़कों का पानी परिसर में जमा हो गया। जिससे दीवार टूट गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।