नीमकाथाना: शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। चोर आए दिन सुने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला गावड़ी मोड़ पर स्थित छोटी जमात में एक सुने मकान में चोरी होने का आया है।
जानकारी मुताबिक मकान मालिक पीड़ित शंभुदयाल मीणा दिल्ली में रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता हैं। पीड़ित शंभुदयाल ने कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मकान की देखरेख करने वाला गया था गांव
शंभूदयाल मीणा ने बताया कि मकान की देखरेख करने के लिए मकान में एक डॉगी रहता है डॉगी की देखभाल के ओमप्रकाश सैनी करता हैं। ओमप्रकाश सैनी मकान की छत पर बने कमरे में रहता हैं। बीती शाम 4 बजे ओमप्रकाश अपने गांव चला गया। उसके पीछे से रात को चोरों ने सुने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने डेढ़ लाख नगदी, सोने चांदी समेत अन्य सामान किया साफ
पीड़ित शंभुदयाल मीणा ने बताया है कि चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नगदी, दो सोने की अगुंठी की, एक जोडी पायजेब, दो पैरो में पहनने की चुटकी, 5 चांदी का नारियल, चांदी की दो चम्मच, 30-35 सुट साडी नये कपडे चुनरी लाल कोट पेन्ट व पीतल का सामान लोटा परात लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही दिल्ली से मकान मालिक नीमकाथाना आया और देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जिस पर मकान मालिक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और रिपोर्ट के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।