नीमकाथाना: हाईवे -13 पर नीमकाथाना- मावण्डा खुर्द के मध्य मावण्डा खुर्द के निकट प्रस्तावित टोल नाके की जगह बदलने के लिए गुरुवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के अनुसार यह टोल नाका मांकड़ी रेलवे ओवर ब्रिज से ग्राम मावण्डा खुर्द के मध्य लगाना प्रस्तावित है जबकि उनकी मांग है कि स्थानीय लोगों को टोल से बचाने के लिए इस टोल नाके को मांकडी ओवर ब्रिज से सिरोही तक निकलने वाले नए बाई पास पर स्थापित करने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
लोगों ने कहा कि जिस जगह टोल नाका लगना प्रस्तावित है, इससे मावण्डा खुर्द से नीमकाथाना आने जाने वाले वाहन चालकों को भी टोल देना होगा, जो कि अनुचित है लिहाजा इस टोल टैक्स को मांकडी रेलवे ओवर ब्रिज से सिरोही तक निर्माणाधीन बाईपास पर लगाया जाए।
राजीव गांधी युवा मित्र धीरज सैनी ने बताया कि स्थानीय लोगों को टोल नाके से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। वहीं पंचायत समिति सदस्य भूपेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि टोल नाके को सिरोही के लिए निकाले जाने बाईपास पर लगवाने के लिए उन्होंने नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी और नीमकाथाना उपखंड अधिकारी से वार्ता की है। मावण्डा खुर्द के सरपंच विनोद जाखड़ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बृज लाल सैनी, कैलाश कुमार, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।