नीमकाथाना: जिला वक्फ कमेटी सीकर के नवनियुक्त अध्यक्ष इक़बाल हुसैन मोती खान राजास नीमकाथाना दौरे पर रहे। नीमकाथाना पहुंचने पर कमेटी के सदस्य एवं मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष ने वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही वक्फ संपत्तियों का रिकॉर्ड निकालकर जिले में जितने भी वक्फ संपत्तियां हैं उनका निरीक्षण किया जाएगा।
वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण एवं संपत्तियों के किराए नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की अपने बच्चों को दिन के साथ-साथ दुनिया की भी तालीम दें, ताकि समाज के राजनीतिक सामाजिक और व्यापारिक तौर पर आगे बढ़ सके। इस दौरान जिला वक्फ कमेटी के सदस्य सद्दाम हुसैन विधि सलाहकार अयूब खान, अब्दुल कुदुश, ईद मोहम्मद, असलम फारूक, इकबाल, शकील इकबाल लाला, सादिक कुरेशी, याकूब शेख, साहिल, रहीश, अकबर, आलीमुदीन, मुस्ताक, फरमान सहित अनेक मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।