नीमकाथाना: कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर शोषण करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। दर्ज मामले के मुताबिक पीड़िता को शादी का झांसा देकर रूपये ऐंठकर पीड़िता के साथ बार बार योन शोषण किया। किसी को नहीं बताने व थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने की धमकी भी दी गई। जिसपर पीड़िता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की गई। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया की आरोपी को पकड़ने को लेकर कई जगह दबिश देने के बाद सूचना मिली आरोपी को न्यायालय नीमकाथाना के आस पास देखा गया है। पुलिस ने आरोपी कृष्णपाल पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी चैनपुरा मलसीसर झुंझुनूं को पकड़कर थाने ले आए। उसके बाद अपराध प्रमाणित होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: शादी का झांसा देकर देह शोषण के आरोपी को किया गिरफ्तार
July 26, 2023
0