नीमकाथाना: ओवरलोड वाहनों से सड़कें उखड़ने के मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम राजवीर यादव को ज्ञापन सौंपा। जानकारी मुताबिक जिलो के ग्रामीणों ने मावंडा कलां से जिलो एवं लाखा की नांगल की सड़क पर ओवरलोड वाहनों को बंद करवाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मावंडा सड़क पर पत्थर से भरे हुए एवं ट्रेलर है जो निर्धारित क्षमता से अधिक भार के साथ चलते हैं गांव के बीचो-बीच से निकलते हुए जाते हैं आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ओवरलोड वाहनों से जगह-जगह मावंडा कलां जिलो एवं लाखा की नांगल में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह सड़कें हाल ही में निर्मित हुई है अभी तक इनका उद्घाटन भी नहीं हुआ है। नीमकाथाना उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने अपनी व्यथा बताई। वाहनों को रुकवाकर या अंडरलोड करवाने की मांग की। इस दौरान विक्रम सिंह, पूरणमल, विजय कुमार, जगदीश सैनी, छाजू राम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।