नीमकाथाना। क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों को रूकवाने की मांग को लेकर एडीएम अनिल महला को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक फुलचंद गुर्जर ने बताया कि पाटन तहसील व नीमकाथाना क्षेत्र की सड़कों पर ओवरलोड वाहन चेजा पत्थर, क्रेशर गिट्टी, सिलिका सेड के 40 टन से 100 टन तक वाहन चलते हैं। गावों से बीचों बीच तेज रफ़्तार से निकलते हैं।
जिससे ओवरलोड वाहनों से भरा सामान नीचे गिरता रहता हैं। जिससे दुर्घटनाएं होती रही है। इन वाहनों से सड़कों पर गड्ढे हो चुके। इससे पहले ग्राम पंचायत बिहारीपुर, डाबला, जीलो, बिहार, हसामपुर के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में मांग की हैं कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। इस दौरान भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, जेपी लोढ़ा, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, उप प्रधान सुरेंद्र खरवास, नंदलाल सहित आदि मौजूद रहे।